रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) से कहा है कि पश्चिम (West) को यूक्रेन (Ukraine) को हथियार देना बंद करना होगा साथ ही उन्होंने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि वो युद्ध को खत्म करने के लिए बातचीत को गंभीरता से नहीं ले रहा है. व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन की सेना पर युद्धापराध के आरोप लगाए और दावा किया कि यूरोपीय संघ उन्हें "अनदेखा" कर रहा है. पुतिन ने मैक्रों से कहा कि पश्चिमी देशों को यूक्रेन के अधिकारियों पर दबाव डाल कर अत्याचार बंद करने चाहिए और यूक्रेन को हथियार देना रोकना होगा."
मैक्रों उन चंद पश्चिमी नेताओं में से एक हैं जिनके साथ पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन में युद्ध शुरु करने के बाद टेलीफोन पर बात की है.रूस-यूक्रेन के युद्द में अब तक हजारों लोग मारे गए हैं और 13 मिलियन से अधिक विस्थापित हुए हैं. यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप का सबसे बुरा शरणार्थी संकट बन गया है.
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार को यूक्रेनी संसद ‘वेरखोव्ना राडा' को संबोधित करने वाले विश्व के पहले नेता बन गए। उन्होंने यूक्रेन को और सैन्य मदद देने की प्रतिबद्धता जताई.
जॉनसन ने वीडियो-लिंक के जरिये यूक्रेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह यूक्रेन का सबसे महत्वपूर्ण समय है, जिसे याद किया जाएगा और आने वाली पीढ़ियां इसे याद करेंगी.''
उन्होंने यूक्रेन को ‘‘हथियार, वित्त पोषण और मानवीय सहायता'' के साथ समर्थन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, ‘‘आपकी आने वाली पीढ़ियां कहेंगी कि यूक्रेन ने दुनिया को सिखाया है कि एक हमलावर की क्रूर शक्ति दृढ़ संकल्प वाले लोगों की नैतिक शक्ति के खिलाफ कुछ भी नहीं है.''
जॉनसन ने कहा, ‘ यह सही बनाम गलत और अच्छाई बनाम बुराई के बीच की लड़ाई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यूक्रेन को जीतना ही चाहिए; और हम यूक्रेनी लोगों की वीरता तथा आपके नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की की बहादुरी को देखते हैं. हम जानते हैं कि यूक्रेन जीतेगा.''
ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय 'डाउनिंग स्ट्रीट' ने कहा कि ब्रिटेन कमान पोस्ट पर सुरक्षा के लिए 13 विशेष टोयोटा लैंड क्रूजर भेजेगा और सुरक्षा अधिकारियों को पूर्वी यूक्रेन में रेलवे के पुनर्निर्माण में मदद करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं