विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2022

यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस को बड़ा झटका, ब्‍लैक सी में मौजूद रूसी युद्धपोत को यूक्रेन ने किया नष्‍ट

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के एक युद्धपोत को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. ओडेसा के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने बुधवार को मिसाइल हमलों जरिये ब्‍लैक सी में रूस के एक युद्धपोत मोस्‍कवा को क्षतिग्रस्त कर दिया है. 

यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस को बड़ा झटका, ब्‍लैक सी में मौजूद रूसी युद्धपोत को यूक्रेन ने किया नष्‍ट
यूक्रेन ने रूस के एक युद्धपोत को गंभीर नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
ओडेसा, यूक्रेन :

ओडेसा के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने बुधवार को मिसाइल हमलों (Missile Strikes) जरिये ब्‍लैक सी (Black Sea) में रूस के एक युद्धपोत मोस्व्का (Moskva) को क्षतिग्रस्त कर दिया है. गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने टेलीग्राम पर लिखा, "ब्‍लैक सी की रक्षा करने वाली नेपच्यून मिसाइलों (Neptune Missiles) ने रूसी जहाज को बहुत गंभीर नुकसान पहुंचाया है." रूस के रक्षा मंत्रालय ने युद्धपोत के क्षतिग्रस्‍त होने की पुष्टि की है. हालांकि रूस का दावा है कि चालक दल के सभी सदस्‍यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 

यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि "रूस के ब्‍लैक सी बेड़े के प्रमुख मोस्व्का के लिए एक आश्चर्य है." 

उन्‍होंने एक यूट्यूब प्रसारण के दौरान कहा, "यह अभी तक जोर से जल रहा है. इस तूफानी समुद्र के साथ यह अज्ञात है कि क्या वे सहायता प्राप्त कर पाएंगे. चालक दल के 510 सदस्य हैं." साथ ही उन्‍ होंने कहा, "हमें समझ नहीं आया कि क्या हुआ."

Ukraine war : यूक्रेन की मदद के लिए US ने की 800 मिलियन डॉलर के सहायता पैकेज की घोषणा

उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि रूस का मोस्व्का मिसाइल क्रूजर आग और गोला-बारूद के विस्फोट से प्रभावित हुआ है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मोस्व्का मिसाइल क्रूजर में लगी आग के परिणामस्वरूप गोला बारूद में विस्फोट हो गया है. जहाज गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है." बयान में कहा गया है कि चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. 

Ground Report: Bucha में सामूहिक क्रब से फिर निकले शव, 'नरसंहार' की जांच के जुटाए गए सबूत

समाचार एजेंसी स्‍पुतनिक के मुताबिक, जहाज का शुरुआत में नाम "स्लावा" था, जिसे 1976 में मायकोलाइव में रखा गया था और 1983 में कमीशन किया गया. 

(एजेंसियों के इनपुट के आधार पर) 

प्राइम टाइम: यूक्रेन के बूचा में हुए नरसंहार की फोरेंसिक जांच शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com