विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2022

Elon Musk ने Putin से बातचीत पर दी सफाई, कहा- एक बार बात की, वो भी अंतरिक्ष के बारे में

टेस्ला सीईओ इलॉन मस्क (Elon Musk) ने रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को खत्म करने को लेकर ट्विटर (Twitter) पर कई आइडिया दिए थे, और अपने फॉलोअर्स से उन पर हां या ना का वोट करने को कहा था. इनमें रूस को औपचारिक तौर पर क्रीमिया को यूक्रेन से अलग करने की अनुमति देना भी शामिल था.

Elon Musk ने Putin से बातचीत पर दी सफाई, कहा- एक बार बात की, वो भी अंतरिक्ष के बारे में

टेस्ला (Tesla) के सीईओ इलॉन मस्क (Elon Musk) ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) को खत्म करने के लिए ट्विटर (Twitter) पर शांति प्रस्ताव देने से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladiir Putin) से बात की थी. इलॉन मस्क ने अपने ट्वीट में  कहा, नहीं, ऐसा नहीं है, मैंने पुतिन से एक बार बात की है, वो भी करीब 18 महीने पहले. यह बातचीत स्पेस से जुड़े मुद्दे पर थी. वाइस न्यूज़ ने इससे पहले रिपोर्ट किया था कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने यूक्रेन पीस प्रपोज़ल देने से पहले सीधे तौर पर पुतिन से बात की. पिछले हफ्ते मस्क की यूक्रेनी अधिकारियों ने आलोचना की थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिर ज़ेलेंस्की ने भी इलॉन मस्क की  ट्वीट पर दी गई शांति सलाह के लिए उनकी आलोचना की थी.     

मस्क ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोल भी शुरू किया था. यह यूक्रेन में रूसी एक्शन खत्म करने को लेकर था. टेस्ला सीईओ ने इस युद्ध को खत्म करने को लेकर कई आइडिया दिए थे, और अपने फॉलोअर्स से उन पर हां या ना का वोट करने को कहा था. इनमें रूस को औपचारिक तौर पर क्रीमिया को यूक्रेन से अलग करने की अनुमति देना भी शामिल था.   

वाइस ने अपने यूरेशिया ग्रुप के सब्सक्राइबर्स को भेजे एक ईमेल में, इयान ब्रेमर के हवाले से रिपोर्ट किया था कि टेस्ला के सीईओ ने उन्हें बताया कि पुतिन बातचीत के लिए तौयार हैं, लेकिन तभी जब क्रीमिया रूस में रहे, अगर यूक्रेन स्थाई तौर से न्यूट्रल रहने को तैयार हो और यूक्रेन रूस की तरफ से तोड़े गए लुहांस्क, दोनेत्स्क, खेरसॉन और जापोरिझझिया को रूसी सीमा में मान्यता देने को तैयार हो.  


ब्रेमर के अनुसार, मस्क ने कहा था कि पुतिन ने उन्हें बताया है कि यह लक्ष्य किसी भी कीमत पर पूरे होंगे, भले ही यूक्रेन के क्रीमिया में घुसने की कोशिश पर परमाणु हमले का खतरा क्यों ना बने" 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com