विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2022

Ukraine में Russian बमबारी से 6 की मौत, "शॉपिंग सेंटर" के बाहर मिले शव, धमाके से फटी जमीन

Ukraine War: युद्धग्रस्त यूक्रेन में देशभक्ति (National Identity) की भावना और प्रबल होती जा रही है. यूक्रेन में देशभक्ति के संदेश वाले टैटू और होर्डिंग लोकप्रिय हो रहे हैं. ल्वीव के टैटू पार्लर में आने वाले ग्राहक यूक्रेनी झंडा और देशभक्ति के अन्य चिह्नों को गुदवा रहे हैं.

Ukraine में Russian बमबारी से 6 की मौत, "शॉपिंग सेंटर" के बाहर मिले शव, धमाके से फटी जमीन
Russia की तरफ से Ukraine के शहरों पर भयंकर बमबारी की जा रही है

यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में शॉपिंग सेंटर (Shopping) पर रात भर हुई रूसी (Russian) बमबारी (Bombing) में कम से कम 6 लोग मारे गएहैं. सोमवार को एक  AFP पत्रकार ने यह जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि राजधानी कीव के रेट्रोविले ("Retroville") शॉपिंग मॉल के सामने 6 शव पड़े देखे गए. इस इमारत पर इतना जोरदार धमाका हुआ था कि पार्किंग में खड़े वाहन छिटक पर दूर गिरे और कई मीटर चौड़ा गड्ढा हो गया. इस बीच  युद्धग्रस्त यूक्रेन में देशभक्ति की भावना और प्रबल होती जा रही है. यूक्रेन में देशभक्ति के संदेश वाले टैटू और होर्डिंग लोकप्रिय हो रहे हैं. ल्वीव के टैटू पार्लर में आने वाले ग्राहक यूक्रेनी झंडा और देशभक्ति के अन्य चिह्नों को गुदवा रहे हैं.

ऐसे ही लोगों में 18 वर्षीया ओलेना बालेविच हैं, जिन्होंने यूक्रेनी सेना का कोट और सैन्य विमान का टैटू अपने शरीर पर गुदवाया है, इस बात का जो प्रतीक है कि वह अपने देश की रक्षा के लिए लड़ेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह टैटू हमारे लिए बहुत मतलब रखता है.'' कलाकार नतालिया तानचेयिनेट्स ने बताया कि यूक्रेन के कई हिस्सों में इस तरह के टैटू की मांग बढ़ी है. उन्होंने बताया कि देशभक्ति वाले टैटू से होने वाली कमाई का 70 प्रतिशत हिस्सा वह यूक्रेनी सेना को दान कर रही हैं.

इससे पहले अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने रविवार को चेतावनी दी थी कि रूस को सैन्य या वित्तीय मदद मुहैया करने का फैसला करने पर चीन को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा.

व्हाइट हाउस ने कहा है, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ शनिवार को बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस को सहायता करने की स्थिति में चीन पर पड़ने वाले प्रभावों और परिणामों के बारे में विस्तार से बताया.''

बाइडन ने मास्को को सहायता मुहैया नहीं करने के लिए बीजिंग को मनाने का लेकर चीन के नेता के साथ लंबी वार्ता की.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफिल्ड ने सीएनएन से एक साक्षात्कार में कहा कि शी के साथ अपनी बातचीत में बाइडन स्पष्ट थे. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस जगजाहिर रुख को रखा कि यदि चीन ने रूसियों को सैन्य या वित्तीय सहायता मुहैया करने की कोशिश की तो उसे (चीन को) गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा.''

उन्होंने कहा कि बाचतीत दो घंटे चली और यह असाधारण रूप से स्पष्ट थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने चीन को अपना रुख स्पष्ट कर दिया.''

यह भी देखें:- यूक्रेन युद्ध का शिकार हुए भारतीय छात्र का शव पहुंचा बेंगलुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: