विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2022

Ukraine में नागरिक काफ़िले पर Russia ने किया हमला, 23 की मौत : रिपोर्ट

Ukraine War: यह घटना रूसी संसद के दावा के बीत हुई है जिसमें कहा गया थि आज रूस यूक्रेन के 4 हिस्सों को तोड़ तक रूस में मिलाने की घोषणा करेगा.  

Ukraine में नागरिक काफ़िले पर Russia ने किया हमला, 23 की मौत : रिपोर्ट
Ukraine War: नागरिकों पर हुए हमले को लेकर रूस और यूक्रेन एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूक्रेन (Ukraine) ने शुक्रवार को रूस (Russia) पर नागरिक गाड़ियों पर बम बरसाने का आरोप लगाया.  यूक्रेन के बताया कि दक्षिणी जापोरिझझिया क्षेत्र में हुए इस हमले में कम से कम 23 नागरिक मारे गए हैं.  जापोरिझझिया के क्षेत्रीय गर्वर ओलेक्ज़ेंडर स्टारुख ने कहा कि इस हमले में 28 लोग घायल भी हुए हैं. "सभी नागरिक थे और स्थानीय लोग थे." रूस के कब्जे वाले एक रूसी संसद समर्थक अधिकारी ने इस मामले में यूक्रेन पर आरोप लगाया और इस बात से मना किया कि रूसी सेना इन हमलों के पीछे थी. व्लादिमिर रोगोव ने सोशल मीडिया पर यूक्रेनी सेना को दोषी ठहराते हुए इसे एक "आतंकी काम" बताया और कहा, " यह कीव की सरकार यह दिखाना चाहती है कि यह गोले रूसी सेना ने बरसाए. यह घृणित उकसाने वाली कार्रवाई है."  

जापोरिझझिया के गवर्नर ने कहा कि रूसी सेनाओं ने इस क्षेत्र से निकलने की कोशिश कर रहे नागरिकों की गाड़ियों पर रॉकेट दागे. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, " लोग इस अस्थाई तौर पर कब्जाए गए क्षेत्र से निकलने के लिए लाइन लगा कर खड़े थे, और अपने रिश्तेदारों और मदद के इंतजार में खड़े थे." 

गवर्नर स्टारुख ने एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें गाड़ियों की दो कतारें खड़ी हुई हैं और उनके बगल में कई लोग मृत पड़े हुए हैं.  

यह घटना ऐसे समय हुई है जब रूसी संसद ने यह दावा किया था कि आज रूस यूक्रेन के 4 हिस्सों को तोड़ तक रूस में मिलाने की घोषणा करेगा.  

राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए कहा था, "कल ग्रांड क्रैमलिन पैलेस के जॉर्जियन हॉल में एक हस्ताक्षर आयोजन होगा. इसमें रूस में नए क्षेत्रों को मिलाया जाएगा."  उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि रूसी नेता इस मौके पर एक अहम भाषण देंगे. यूक्रेन (Ukraine) के लुहांस्क, दोनेत्स्क, खेरसान और जापोरिझिझिया क्षेत्रों पर रूस ने कब्जा जमा लिया था. यहां तैनात रूसी अधिकारियों ने बताया था जनमत संग्रह में इन इलाकों के निवासियों ने रूस का समर्थन दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com