यूक्रेन की सेना ने कहा- वह राजधानी कीव के बाहर रूसी सेना से लड़ रही है
नई दिल्ली:
यूक्रेन पर रूसी हमले का आज दूसरा दिन है. अधिकांश पश्चिमी देश हमले के लिए रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं. वहीं, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि यदि यूक्रेन की फौज 'हथियार डाल' देती है तो रूस, यूक्रेन से बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि रूस नहीं चाहता है कि यूक्रेन पर "नियो-नाजियों" का शासन हो.
- रूस ने आज कहा कि उसे उम्मीद है कि यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में उसे भारत का समर्थन मिलेगा जब वैश्विक निकाय में यूक्रेन पर रूसी सैन्य अभियान पर एक अहम प्रस्ताव लाया जाएगा.
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ रूसी सैन्य अभियानों को धीमा करने के लिए रूस पर लगाए गए प्रतिबंध पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे अकेले अपने देश की रक्षा कर रहे हैं.
- यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार को कहा कि वह राजधानी कीव के उत्तर-पश्चिमी में रूसी सेना से लड़ रही है क्योंकि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपनी लड़ाई को दूसरे दिन और तेज कर दिया.
- यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने नागरिकों से विरोध करने का आग्रह किया. मंत्रालय ने कहा, "हम नागरिकों से सैनिकों की गतिविधियों के बारे में सूचित करने, मोलोटोव कॉकटेल बनाने और दुश्मन को बेअसर करने का आग्रह करते हैं."
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से जमीनी आक्रमण और हवाई हमले का आदेश मिलने के बाद गुरुवार को यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी मिसाइलों और गोलाबारी का कहर बरसा, जो शुक्रवार को भी जारी है.