विज्ञापन

यूक्रेन के सुमी शहर पर रूस का मिसाइल हमला, 21 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा घायल

Russia Attack Sumy City: सुमी पर यह हमला अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ की रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दो दिन बाद और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मास्को से युद्ध समाप्त करने का आग्रह करने के बावजूद किया गया है. 

Russia Missile Attack on Sumy City: रूसी हमले के बाद शहर के कई इलाकों में आग लग गई.

कीव:

Russia Missile Attack: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सुमी पर रूस के बैलेस्टिक मिसाइल हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्‍यादा लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि नागरिकों पर रूस का यह एक और घातक हमला है. मिसाइल हमला ऐसे वक्‍त में हुआ है जब एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने हाल ही में रूस की यात्रा की है. यूक्रेन का सुमी शहर रूस की सीमा के करीब है और पिछले कुछ हफ्तों से इस शहर को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. 

सुमी पर यह हमला अमेरिका के दूत स्टीव विटकॉफ की रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दो दिन बाद हुआ है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी रूस से युद्ध खत्‍म करने का आग्रह करने के बावजूद किया गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

सड़कों-घरों पर घायल हो गए लोग

यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने कहा, "रूस ने शहर के केंद्र पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. ठीक उस समय जब सड़क पर बहुत से लोग थे."साथ ही कहा, "लोग सड़क के बीचों-बीच, कारों, सार्वजनिक परिवहन और घरों में घायल हो गए."

साथ ही कहा, "शुरुआत आंकड़ों के मुताबिक, 21 लोगों की मौत हुई है."

वहीं आंतरिक मंत्रालय ने बताया कि हमले में सात बच्चों सहित 83 लोग घायल हुए हैं. 

रूस पर जमकर भड़के जेलेंस्‍की

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने यूरोप और अमेरिका से कड़ी प्रतिक्रिया देने के लिए कहा है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर कहा, "दुश्मन की मिसाइलों ने एक साधारण शहर की सड़क, एक साधारण जीवन: घरों, शैक्षणिक संस्थानों, सड़क पर कारों को निशाना बनाया." 

साथ ही उन्‍होंने कहा, "यह उस दिन हुआ जब लोग चर्च जाते हैं: पाम संडे, प्रभु के यरूशलम में प्रवेश का पर्व."

बातचीत से हमले नहीं रुके हैं: जेलेंस्‍की 

इसके साथ ही जेलेंस्‍की ने कहा, "बातचीत करने से बैलिस्टिक मिसाइलों और बमों का हमला कभी नहीं रुका है." गौरतलब है कि विटकॉफ ने सेंट पीटर्सबर्ग में पुतिन के साथ घंटों लंबी बातचीत के दो दिन बाद यह हमला किया है. 

सुमी में स्थानीय अधिकारियों ने सड़क पर बिखरे शवों और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भागते, कारों में आग लगने और घायल नागरिकों को फर्श पर पड़े हुए फुटेज जारी किए हैं. 

यह हमला तब हुआ जब ट्रंप ने इस महीने यूक्रेन में "पागलों की तरह बमबारी" करने के लिए रूस के खिलाफ सार्वजनिक रूप से गुस्सा व्यक्त किया था और तीन साल से अधिक समय से चल रहे युद्ध को खत्‍म करने के लिए "आगे बढ़ने" का आह्वान किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: