यूक्रेन के साथ परमाणु युद्ध के खतरों के बीच रूस ने बैलिस्टिक मिसाइल को लॉन्च किया है. 'क्रेमलिन' ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को मास्को के रणनीतिक प्रतिरोध बलों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया, जो परमाणु युद्ध के खतरों का जवाब देने के लिए तैनात रहता है. सरकारी टेलीविजन पर पुतिन को नियंत्रण कक्ष से अभ्यास की निगरानी करते हुए दिखाया गया है. वहीं 'क्रेमलिन' के बयान में कहा गया है कि अभ्यास में टीयू-95 लंबी दूरी के विमान भी शामिल किए गए हैं.
Russian President Vladimir Putin oversaw the training of Moscow's strategic deterrence forces, troops responsible for responding to threats of nuclear war, the Kremlin said. State television showed Putin overseeing the drills from a control room: AFP News Agency
— ANI (@ANI) October 26, 2022
(Pic: AFP) pic.twitter.com/bZFnDXFFrI
इधर रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बुधवार को फोन पर बातचीत हुई. इस दौरान राजनाथ सिंह ने अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु से कहा कि यूक्रेन युद्ध में किसी भी पक्ष द्वारा परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि "परमाणु या रेडियोलॉजिकल हथियारों के उपयोग की संभावना मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है." सिंह ने शोइगु से कहा, बातचीत और कूटनीति के माध्यम से युद्ध को तुरंत रोका जाए.
ये भी पढ़ें-
- VIDEO: कोडरमा में पटरी से उतरी मालगाड़ी खतरनाक ढंग से पहुंची स्टेशन तक, प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़
- "महिला ने मेरे साथ ऐसा किया...": लिंगायत महंत के सुसाइड नोट में उत्पीड़न का आरोप, हनीट्रैप का हुए शिकार
- "भारतीय करेंसी पर हो लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर'; केंद्र और PM से दिल्ली CM केजरीवाल की अपील
वीडियो : यूक्रेन के हाईवे पर जब सेना के हेलीकॉप्टर से बाल बाल बची एक कार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं