
- रूस के कामचटका प्रायद्वीप के तट पर शुक्रवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे इमारतें हिल गईं
- अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप के केंद्र को पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 128 किलोमीटर पूर्व बताया है
- रूस के स्थानीय भूभौतिकीय विभाग ने भूकंप की तीव्रता 7.4 और कम से कम पांच झटकों की सूचना दी है
एक बार फिर एक शक्तिशाली भूकंप ने रूस को दहलाकर रख दिया है. रूस के सुदूर पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप के तट पर शुक्रवार, 19 सितंबर के तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे इमारतें हिल गईं और अधिकारियों को सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार सुनामी की चेतावनी को बाद में हटा लिया गया.
रूस के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में घरों में फर्नीचर और पंखे तेजी से हिलते हुए दिखाई दिए. जबकि एक अन्य वीडियो में सड़क पर एक खड़ी कार आगे-पीछे हिलती हुई दिखाई दे रही थी.
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि इस भूकंप का केंद्र इस क्षेत्र की राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 128 किलोमीटर (80 मील) पूर्व में और 10 किलोमीटर (छह मील) की गहराई पर आया था. वहीं दूसरी तरफ रूस की सरकारी भूभौतिकीय विभाग की स्थानीय शाखा के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.4 थी. इसने कम से कम भूकंप के पांच झटकों की सूचना दी.
सुनामी का अलर्ट जारी करने के बाद हटाया
अमेरिकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने निकटवर्ती तटीय इलाकों में सुनामी की संभावित खतरनाक लहरों को लेकर अलर्ट जारी किया था. लेकिन कई घंटे बाद कहा कि खतरा टल गया है.
गौरतलब है कि जुलाई में ही इस क्षेत्र के तट पर 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था जिसके कारण सुनामी आई. इससे तटीय गांव का एक हिस्सा समुद्र में बह गया और जापाने से लेकर अमेरिका तक, प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी फैल गई.
यहां बार-बार शक्तिशाली भूकंप क्यों आता है?
कामचटका प्रायद्वीप एक टेक्टोनिक बेल्ट पर स्थित है जिसे रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है. यह प्रशांत महासागर के अधिकांश हिस्से को घेरे हुए है, और भूकंपीय गतिविधि के लिए एक हॉटस्पॉट है. यही वजह है कि इस क्षेत्र में बार-बार शक्तिशाली भूकंप आते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं