रूस के कामचटका प्रायद्वीप के तट पर शुक्रवार तड़के 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे इमारतें हिल गईं अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप के केंद्र को पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 128 किलोमीटर पूर्व बताया है रूस के स्थानीय भूभौतिकीय विभाग ने भूकंप की तीव्रता 7.4 और कम से कम पांच झटकों की सूचना दी है