प्रतीकात्मक फोटो
संयुक्त राष्ट्र:
सीरिया पर घातक रसायनिक हथियारों का उपयोग करने का आरोप लगाने वाली एक रिपोर्ट को लेकर रूस और पश्चिमी देशों के बीच गहरे मतभेद सामने आए हैं. मास्को ने रिपोर्ट के निष्कर्षों को ‘‘मनगढ़न्त’’ बताते हुए खारिज कर दिया. अमेरिका ने इस रिपोर्ट का समर्थन किया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस रिपोर्ट पर हुई एक बैठक के दौरान हुई बहस में सीरिया के अहम सहयोगी रूस और राष्ट्रपति बशर असद के विरोधियों का समर्थन करने वाले पश्चिमी देशों के बीच गहरे मतभेद नजर आए.
मतभेदों की वजह से यह सवाल भी उठे कि क्या रिपोर्ट जारी करने वाले विशेषज्ञों का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित रसायनिक हथियारों का उपयोग करने के लिए सीरिया में किसी को जवाबदेह ठहराया जाएगा. रूस और अमेरिका ने, ‘‘ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन मैकेनिज्म’’ कहलाने वाली विशेषज्ञों की इस इकाई का कार्यकाल बढ़ाने के लिए दो विपरीत प्रस्ताव जारी किए हैं. इसका कार्यकाल 14 नवंबर को खत्म हो रहा है.
VIDEO: रूस से सीधे रिपोर्टिंग
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने सुरक्षा परिषद में कहा कि अमेरिका द्वारा आज जारी संशोधित मसौदे में रूस के मसौदे के कुछ बिंदुओ को भी शामिल किया है. इसमें सबूतों के उच्च मानकों के महत्व को शामिल किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस रिपोर्ट पर हुई एक बैठक के दौरान हुई बहस में सीरिया के अहम सहयोगी रूस और राष्ट्रपति बशर असद के विरोधियों का समर्थन करने वाले पश्चिमी देशों के बीच गहरे मतभेद नजर आए.
मतभेदों की वजह से यह सवाल भी उठे कि क्या रिपोर्ट जारी करने वाले विशेषज्ञों का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित रसायनिक हथियारों का उपयोग करने के लिए सीरिया में किसी को जवाबदेह ठहराया जाएगा. रूस और अमेरिका ने, ‘‘ज्वाइंट इंवेस्टिगेशन मैकेनिज्म’’ कहलाने वाली विशेषज्ञों की इस इकाई का कार्यकाल बढ़ाने के लिए दो विपरीत प्रस्ताव जारी किए हैं. इसका कार्यकाल 14 नवंबर को खत्म हो रहा है.
VIDEO: रूस से सीधे रिपोर्टिंग
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने सुरक्षा परिषद में कहा कि अमेरिका द्वारा आज जारी संशोधित मसौदे में रूस के मसौदे के कुछ बिंदुओ को भी शामिल किया है. इसमें सबूतों के उच्च मानकों के महत्व को शामिल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं