विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2012

रूस रोक सकता है सीरिया में खूनखराबा : इस्राइल

मास्को: इस्राइली राष्ट्रपति शिमॉन पेरेज ने कहा है कि रूस सीरिया में खूनखराबा रोक सकता है और मध्य-पूर्व में शांति ला सकता है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक, पेरेज ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से गुरुवार को वार्ता के बाद कहा, सीरिया के साथ लगी सीमा पर बरसों से खामोशी है और हम इसे ऐसे ही बरकरार रखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, मैं रूस में विश्वास करता हूं और उसकी महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। वह सीरिया में खूनखराब रोक सकता है और न केवल सीरिया बल्कि मध्य पूर्व में शांति व सुरक्षा ला सकता है।

सीरियाई विपक्षी समूहों के मुताबिक, वहां जारी संघर्ष में अब तक हजारों लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने मरने वालों की तादाद 20,000-30,000 बताई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Israel, Israel On Russia, Syrian Bloodshed, इस्राइल, रूस में इस्राइल, सीरिया में खूनखराबा