लंदन:
चर्चा में रहने वाले भारतीय मूल के विवादित लेखक सलमान रश्दी ने कहा कि पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी की खबर सुनकर उन्हें बहुत ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह बात हास्यास्पद है कि अलकायदा प्रमुख के इस्लामाबाद में होने की जानकारी किसी को नहीं थी। पाकिस्तानी व्यवस्था को बेहद अस्थिर, भ्रष्ट और सैन्यवादी करार देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कुलीन शासन तंत्र पूरी तरह से दोहरे आचरण वाला है और भारतीय लोगों को यह लगता है कि इस्लामाबाद को मित्र बनाकर पश्चिम गलत हाथों में खेल रहा है। रश्दी ने द टाइम्स को बताया हमारे जैसे लोगों के लिए जो इसे लगातार देख रहे हैं, यह कोई राकेट विज्ञान नहीं हैं। यदि आप इसे भारतीय पक्ष की तरफ से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद को शरण देता रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं