विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2015

पेरिस में हमले की अफवाह से अफरातफरी मची, पुलिस ने कहा- बस, सतर्क रहें

पेरिस में हमले की अफवाह से अफरातफरी मची, पुलिस ने कहा- बस, सतर्क रहें
पेरिस: पेरिस में कल एक बार फिर अचानक से हमले की अफवाह ने लोगों को गफ़लत में डाल दिया। हमलों से उबर रहे इस शहर में ये अफवाह आग की तरह फैली और लोग बदहवास हो सड़कों पर दौड़ने लगे।

लोगों का शोर सुन कई रेस्त्रां और दुकानें भी बंद हो गई। लोगों के बीच मची इस खलबली से पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई लेकिन जल्द ही ये साफ हो गया कि ये सिर्फ अफवाह है और कहीं कोई हमला नहीं हुआ है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही शहर में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी है।

इधर, खुफिया और सुरक्षा विशेषज्ञों ने बताया कि पेरिस में शुक्रवार को हुए हमलों में इस्तेमाल किए गए आत्मघाती जैकेट उच्च दक्षता प्राप्त पेशेवरों ने तैयार किए थे, जो अब भी यूरोप में कहीं छिपे हो सकते हैं। फ्रांस में पहली बार इस तरह के आत्मघाती हमले किए गए। सभी सात आतंकियों ने एक जैसे विस्फोटक जैकेट पहने थे और उन्होंने खुद को उड़ाने में संकोच नहीं किया, जिससे फ्रांस को निशाना बनाने में जेहादियों की रणनीति में आए चिंताजनक बदलाव का पता चलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस हमला, Paris Attack, France Attack, फ्रांस हमला, आत्मघाती जैकेट, फिदायीन, Suicide Bomb