विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2019

ओमान के सुल्तान ने 17 भारतीय कैदियों को दी 'शाही माफी', विदेश मंत्री जयशंकर बोले- 'रहमदिली के लिए शुक्रिया...'

ओमान के सुल्तान कबूस ने उनके देश में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर 'शाही माफी' दी. ओमान में भारतीय दूतावास ने बताया कि सुल्तान कबूस ने ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर 'शाही माफी' दी.

ओमान के सुल्तान ने 17 भारतीय कैदियों को दी 'शाही माफी', विदेश मंत्री जयशंकर बोले- 'रहमदिली के लिए शुक्रिया...'
ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को दी गई ‘शाही माफी’

ओमान के सुल्तान कबूस ने उनके देश में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर 'शाही माफी' दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हम ईद-उल-फित्र के मुकद्दस मौके पर दिखाई गई ओमान के माननीय सुल्तान कबूस की इस रहमदिली की सराहना करते हैं.'

ओमान में भारतीय दूतावास ने बताया कि सुल्तान कबूस ने ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर 'शाही माफी' दी.

दूतावास ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार एक मित्र देश द्वारा दिखाई गई इस करुणा भावना की सराहना करती है.' विश्व भर में पिछले सप्ताह ईद मनाई गई थी.

(इनपुट-भाषा)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: