ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को दी गई ‘शाही माफी’
ओमान के सुल्तान कबूस ने उनके देश में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर 'शाही माफी' दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'हम ईद-उल-फित्र के मुकद्दस मौके पर दिखाई गई ओमान के माननीय सुल्तान कबूस की इस रहमदिली की सराहना करते हैं.'
We appreciate this merciful gesture on the auspicious occasion of Eid-ul-Fitr by His Majesty Sultan Qaboos of Oman https://t.co/hvWksv7JZM
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 12, 2019
ओमान में भारतीय दूतावास ने बताया कि सुल्तान कबूस ने ओमान में सजा भुगत रहे 17 भारतीयों को ईद के मौके पर 'शाही माफी' दी.
दूतावास ने ट्वीट किया, 'भारत सरकार एक मित्र देश द्वारा दिखाई गई इस करुणा भावना की सराहना करती है.' विश्व भर में पिछले सप्ताह ईद मनाई गई थी.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं