
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गर्भवती मिडलटन का इलाज कर रहे अस्पताल में झूठा कॉल करके भारतीय मूल की एक नर्स को मौत के मुंह में धकेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई रेडियो नेटवर्क ने कहा कि वह उस महिला के शोकसंतप्त परिवार को कम से कम पांच लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की मदद देगा।
सदर्न क्रॉस आस्टिरियो ने 2डे एफएम डीजे द्वारा लंदन के इस अस्पताल के दो नर्सों को मजाक में किए गए विवादास्पद कॉल का प्रसारण किया था। इन नर्सों में एक भारतीय मूल की जैसिंथा साल्दान्हा बाद में रहस्यमय परिस्थिति में मत पाई गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार इस रेडियो नेटवर्क ने कहा कि वह विज्ञापन फिर से शुरू करेगा और अपना मुनाफा जैसिंथा के परिवार की मदद के लिए देगा। उसने कहा कि वह कम से कम पांच लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दान करेगा।
जैसिंथा की मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी निंदा होने के बाद आस्टिरियो ने 2डे एफएम डीजे पर विज्ञापन बंद कर दिया था और खबर थी कि वह अपनी नीतियों एवं प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहा है। मजाक में किए गए कॉल में शामिल दो प्रस्तोताओं को अगलेनोटिस तक के लिए हटा दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं