लंदन:
ऑस्ट्रेलिया के दोनों रेडियो जॉकी पर भारतीय मूल की नर्स की आत्महत्या का मामला दर्ज नहीं होने की सम्भावना है। दोनों रेडियो जॉकी द्वारा फर्जी फोन कर जानकारी लेने के बाद ब्रिटेन के शाही परिवार की गर्भवती बहू केट मिडिलटन की देखभाल कर रही जेसिंथा सलदान्हा ने आत्महत्या कर ली थी।
दो बच्चों की मां जेसिंथा सलदान्हा (46 वर्ष) 7 दिसम्बर को अपने आवास में मृत पाई गई थीं।
सलदान्हा लंदन के मेरीलोन स्थित किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में काम करती थीं, जहां केट भर्ती हैं।
उल्लेखनीय है कि सलदान्हा उस वक्त अस्पताल में रिसेप्शन डेस्क पर कार्यरत थी, जिस वक्त सिडनी स्थित 2डे एफएम के प्रस्तोता मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियन ने खुद को क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बताकर मिडिलटन के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मांगी थी। उसके बाद सलदान्हा ने फोन मिडलटन के वार्ड में दूसरे नर्स को स्थानांतरित कर दिया था।
समाचार पत्र 'द सन' के अनुसार सिडनी पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मेल ग्रेग एवं माइकल क्रिस्टीयन से पूछताछ के लिए उन्हें स्कॉटलैंड यार्ड से कोई निवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
पत्र ने सिडनी पुलिस प्रमुख निक कल्डास के हवाले से बताया, "न ही हमें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कोई निवेदन किया जाएगा।"
ब्रिटिश पुलिस ने पिछले हफ्ते क्राउन प्रासिक्यूशन सर्विस को एक फाइल पेश की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का मानना है कि रेडियो जॉकी के खिलाफ आरोप तलाशना मुश्किल होगा।
दो बच्चों की मां जेसिंथा सलदान्हा (46 वर्ष) 7 दिसम्बर को अपने आवास में मृत पाई गई थीं।
सलदान्हा लंदन के मेरीलोन स्थित किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में काम करती थीं, जहां केट भर्ती हैं।
उल्लेखनीय है कि सलदान्हा उस वक्त अस्पताल में रिसेप्शन डेस्क पर कार्यरत थी, जिस वक्त सिडनी स्थित 2डे एफएम के प्रस्तोता मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियन ने खुद को क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बताकर मिडिलटन के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मांगी थी। उसके बाद सलदान्हा ने फोन मिडलटन के वार्ड में दूसरे नर्स को स्थानांतरित कर दिया था।
समाचार पत्र 'द सन' के अनुसार सिडनी पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मेल ग्रेग एवं माइकल क्रिस्टीयन से पूछताछ के लिए उन्हें स्कॉटलैंड यार्ड से कोई निवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
पत्र ने सिडनी पुलिस प्रमुख निक कल्डास के हवाले से बताया, "न ही हमें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कोई निवेदन किया जाएगा।"
ब्रिटिश पुलिस ने पिछले हफ्ते क्राउन प्रासिक्यूशन सर्विस को एक फाइल पेश की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का मानना है कि रेडियो जॉकी के खिलाफ आरोप तलाशना मुश्किल होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय नर्स, जैसिंथा, ब्रिटेन के शाही परिवार, केट मिडिलटन, Indian Nurse, Jacintha Saldanha, Royal Hoax Call, Kate Middleton