विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2012

केट की नर्स ने सुसाइड नोट में साथियों की आलोचना की

केट की नर्स ने सुसाइड नोट में साथियों की आलोचना की
लंदन: ब्रिटेन के शाही परिवार की गर्भवती बहू केट मिडिलटन की देखभाल कर रही भारतीय मूल की नर्स ने सुसाइड नोट में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के व्यवहार की आलोचना की, जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पड़ी।

दो बच्चों की मां जेसिंथा सलदान्हा (46 वर्ष) 7 दिसम्बर को अपने आवास में मृत पाई गई थीं। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि वह अस्पताल के अपने आवास में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई थी।

ऑस्ट्रेलिया के दो रेडियो जॉकी मेल ग्रेग एवं मिशेल क्रिस्टियन ने सलदान्हा से फोन पर झूठ बोलकर केट के विषय में जानकारी ले ली थी।

समाचार पत्र 'डेली मेल' के अनुसार सलदान्हा ने अपने एक सुसाइड नोट में विवादास्पद फोन कॉल के बाद अस्पताल के सहयोगियों द्वारा अपने साथ किए गए व्यवहार की आलोचना की।

पत्र के अनुसार नर्स ने दूसरे नोट में फोन कांड के बाद अपने संघर्ष को लिखा और तीसरे नोट में अपने अंतिम संस्कार की योजना के बारे में चर्चा की थी।

इस मामले की जांच स्कॉटलैंड यार्ड की खुफिया शाखा कर रही थी, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को जारी हुई। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल की नर्स की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं है।

पत्र के अनुसार जांच दल ने वेस्ट मिन्स्टर अदालत को बताया कि नर्स अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी थीं और उनकी कलाई पर निशान थे।

उल्लेखनीय है कि सलदान्हा उस वक्त अस्पताल में रिसेप्शन डेस्क पर कार्यरत थी, जिस वक्त सिडनी स्थित 2डे एफएम के प्रस्तोता मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्टियन ने खुद को क्वीन एलिजाबेथ और प्रिंस चार्ल्स बताकर मिडिलटन के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मांगी थी। उसके बाद सलदान्हा ने फोन मिडलटन के वार्ड में दूसरे नर्स को स्थानांतरित कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय नर्स, जैसिंथा, ब्रिटेन के शाही परिवार, केट मिडिलटन, Indian Nurse, Jacintha Saldanha, Royal Hoax Call, Kate Middleton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com