विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2015

फ्रांस में 150 से अधिक स्‍थानों पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में रॉकेट लांचर बरामद

फ्रांस में 150 से अधिक स्‍थानों पर छापेमारी, बड़ी मात्रा में रॉकेट लांचर बरामद
पेरिस: पेरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद फ्रांस पुलिस की ओर से देशभर में छापेमारी का दौर जारी है। फ्रांस के प्रधानमंत्री मेन्‍युअल वाल्‍स ने बताया कि 150 से अधिक ठिकानों पर मारे गए छापों के दौरान लियोन शहर से पुलिस ने रॉकेट लांचर सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। इस दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को राजधानी पेरिस के उत्‍तरी उपनगर बॉबिग्‍नी सहित कई शहरों में ये छापे मारे गए। अकेले लियोन में ही 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापों के दौरान रॉकेट लांचर, क्‍लाशनिकोव राइफल, बुलेटप्रूफ जैकेट, हैंडगन आदि बरामद किए गए।

तोलुसे में तीन लोगों की गिरफ्तारी
दक्षिण पश्चिमी फ्रांस के तोलुसे में भी छापे  के दौरान कम से कम तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई। स्‍थानीय अखबार ली डॉफिन लिबेरे के अनुसार, ग्रेनोबल में करीब आधा दर्जन लोगों के अलावा बंदूके और धनराशि जब्‍त की गई है। फ्रांस में इमरजेंसी की घोषणा के बाद पुलिस को कुछ अतिरिक्‍त अधिकार मिल गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस में आतंकी हमला, फ्रांस पुलिस, बॉबिग्‍नी, तोलुसे, Attacks On Paris, French Police, Bobigny, Kalashnikov, Toulouse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com