विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2013

सशस्त्र बदमाशों ने कैलिफोर्निया गुरुद्वारे में की लूटपाट

कैलिफोर्निया: कैलिफोर्निया में सशस्त्र बदमाशों ने एक गुरुद्वारे में घुसकर वहां दानपात्र में रखी नकदी लूटी और फरार हो गए। कैलिफोर्निया में स्थानीय लिविंगटन पुलिस ने बताया कि तीन सशस्त्र डकैत रविवार की सुबह आगे के दरवाजे से गुरुद्वारे में घुसे। इनमें से एक के पास बंदूक, दूसरे के पास चाकू था। तीसरा डकैत निहत्था था।

तीसरे निहत्थे बदमाश ने एक दानपात्र से कुछ हजार डॉलर लिए और बराबर के दरवाजे से फरार हो गया। उसके बाकी दोनों साथी गुरुद्वारे के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे। स्थानीय समाचारपत्र मर्सेड सनस्टार ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।

नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह चहल ने भी बताया कि तीन लोग दानपात्र से राशि चुराकर बराबर के दरवाजे से निकल गए।

पुलिस प्रमुख रूबेन शावेज ने कहा है कि तीनों डकैतों ने हुड वाली जैकेट या स्वेटर पहने थे और उन्होंने अपनी पहचान छुपा रखी थी। पुलिस इन तीनों अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है।

शावेज ने बताया कि पहले भी दानपात्र से पैसा चुराया गया है, लेकिन गुरुद्वारे में डकैती की यह पहली घटना है। उन्होंने कहा,  यह अधिक भयंकर है, क्योंकि वे हथियारों के साथ आए थे। निश्चित रूप से यह किसी ऐसे व्यक्ति का काम है, जो मंदिर के बारे में जानता था, क्योंकि उन्हें यह पता था कि कहां जाना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलिफोर्निया, गुरुद्वारे में लूटपाट, कैलिफोर्निया के गुरुद्वारे में लूटपाट, Robbery In Gurdwara California, California