विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2012

नर्स ने सुसाइड नोट में मौत के लिए आरजे को जिम्मेदार ठहराया

नर्स ने सुसाइड नोट में मौत के लिए आरजे को जिम्मेदार ठहराया
लंदन: ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की गर्भवती पत्नी केट मिडलटन को लेकर आए एक फर्जी फोन कॉल के बाद आत्महत्या करने वाली भारतीय मूल की नर्स ने एक नोट छोड़ा है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी दुखद मौत के पीछे ऑस्ट्रेलियाई आरजे का मजाकिया फोन कॉल है। नर्स यहां किंग एडवर्ड सातवें अस्पताल में इलाज करा रही केट की देखरेख कर रही थीं।

डेली मेल ने परिवार के नजदीकी सूत्रों के हवाले से कहा कि अपने तीन सुसाइड नोट में से एक में नर्स जसिंता सल्दान्हा (46) ने ऑस्ट्रेलियाई आरजे मेल ग्रेग और माइकल क्रिश्चियन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है और अपनी मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है।

दो बच्चों की मां जसिंता को लंदन के किंग एडवर्ड सातवें अस्पताल में कर्मचारियों के लिए बने एक घर में फांसी पर झूलते पाया गया था। इसी अस्पताल में 30 वर्षीय केट का इलाज किया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि झूठे फोन कॉल के एक घंटे के अंदर ही आरजे ने फिर से अस्पताल फोन किया और जसिंता से दोबारा बातचीत की और उसे बताया कि उन्होंने एक मजाक किया था जिसे वे प्रसारित करने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nurse, नर्स, सुसाइड नोट, Suicide Note, मौत, Radio Jockey, आरजे