विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2017

उत्तर कोरिया परमाणु नि:शस्त्रीकरण मुद्दे पर अमेरिका बिना किसी शर्त के बातचीत को तैयार

वाशिंगटन में टिलरसन ने अटलांटिक काउंसिल फोरम में हुई एक बैठक में कहा, ' हम लोग पहली बैठक बिना किसी पूर्व शर्त के करने को तैयार हैं.'

उत्तर कोरिया परमाणु  नि:शस्त्रीकरण मुद्दे पर अमेरिका बिना किसी शर्त के बातचीत को तैयार
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन (File Pic)
वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि उत्तर कोरिया के परमाणु नि:शस्त्रीकरण मुद्दे पर अमेरिका बिना पूर्व शर्त के वार्ता शुरू करने को तैयार है. वाशिंगटन में टिलरसन ने अटलांटिक काउंसिल फोरम में हुई एक बैठक में कहा, ' हम लोग पहली बैठक बिना किसी पूर्व शर्त के करने को तैयार हैं.'

उत्तर कोरिया का दावा- युद्ध तो होकर रहेगा, मगर कब ये तय नहीं

उन्होंने कहा, ' हम लोग मिलें और इस पर बात करें कि वार्ता कैसे होगी.' इससे उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका के रूख में नरमी प्रतीत होती है. इससे पहले अधिकारियों ने मांग की थी कि किम जोंग-उन प्रशासन हथियार छोड़ने पर विचार करने के संकेत दे.

VIDEO- उत्तर कोरिया के सेना प्रमुख को गोलियों से भूना


बहरहाल, टिलरसन ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर कोरिया पर आर्थिक एवं राजनयिक प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका के नेतृत्व में दबाव बनाने संबंधी अभियान चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन परमाणु शस्त्र ले उत्तर कोरिया को स्वीकार नहीं करेगा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके (उत्तर कोरिया के) पास अमेरिका को अपनी जद में लेने वाले हथियार न हों.

इनपुट : भाषा


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com