विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

RESEARCH : स्मार्टफोन दे रहा 'ऑनलाइन पोर्न' को बढ़ावा

RESEARCH : स्मार्टफोन दे रहा 'ऑनलाइन पोर्न' को बढ़ावा
फाइल फोटो
लंदन: स्मार्टफोन की बढ़ती हुई बिक्री से आने वाले पांच सालों में ऑनलाइन पोर्न देखने वालों की संख्या में काफी बढ़त देखने को मिलेगी। एक शोध में यह बात सामने आई है। ब्रिटेन स्थित डिजिटल मार्केट शोध विशेषज्ञ कंपनी जूनिपर रिसर्च के मुताबिक, ऑनलाइन पोर्न देखने वालों की संख्या में अगले पांच सालों में 42 फीसदी के करीब बढ़त दर्ज की जाएगी।

हफिंगटन पोस्ट कनाडा ने अपनी रपट में कहा कि 2020 तक पोर्न वीडियो पर हिट्स की संख्या बढ़कर 19,300 करोड़ हो जाएगी। इस साल पोर्न वीडियो पर 13,600 हिट्स आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, "3जी, 4जी और वाई-फाई ने वीडियो आधारित सेवाओं की प्रकृति बदल दी है, क्योंकि इससे उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो तेजी से स्ट्रीम हो जाते हैं और उपयोगकर्ताओं के लिए आसानी से उपलब्ध हैं।"

शोध के परिणामों के मुताबिक, एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता इस साल औसतन 348 पोर्न वीडियो देखेगा। रपट के मुताबिक, विकासशील देशों में पोर्न देखने वालों की संख्या में भारी वृद्धि होगी। वहीं अमेरिका में पोर्न देखने वालों की संख्या में सबसे अधिक इजाफा होगा। जूनिपर रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सदस्यता आधारित पोर्न  भी तेजी से वृद्धि होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोध, स्मार्टफोन, ऑनलाइन पोर्न, डिजिटल मार्केट, हफिंगटन पोस्ट, Research, Smart Fone, Online Porn, Digital Market, Huffington Post
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com