वाशिंगटन:
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला, लेकिन अमेरिकी मीडिया ने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं कि भारतीय नेता ने कभी भी इन शब्दों का इस्तेमाल किया। ट्रंप ने समर्थक जुटाने के अपने प्रयास के तहत इंस्टाग्राम पर लिखा, 'पहले उन्होंने आपको नजरंदाज किया। उसके बाद वे आप पर हंसे, उसके बाद उन्होंने आपसे संघर्ष किया, उसके बाद आप जीत गए......महात्मा गांधी।'
'ऐसा रिकॉर्ड नहीं है कि गांधी ने कभी इस वाक्य का इस्तेमाल किया'
इंस्टाग्राम पोस्ट में ट्रंप ने अल्बामा में एक प्रचार स्थल की एक तस्वीर डाली है जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक दिख रहे हैं। जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रंप विरोधी लॉबी उनके खिलाफ टिप्पणी करने लगी। अमेरिका की एक शीर्ष राजनीतिक वेबसाइट 'द हिल ने कहा, 'ऐसा कोई रिकार्ड नहीं कि गांधी ने कभी इस वाक्य का इस्तेमाल किया जिसे उद्धृत किया जा रहा है।' इसके कहा गया है कि यह कोट वर्ष 1918 में सोशलिस्ट लीडर निकोलस क्लेन की ओर से एक ट्रेड यूनियन के संबोधन से मिलता-जुलता है। उधर, क्रिश्चियन साइंस मॉनिटर ने इसे शीर्ष दस गलत उद्धरणों में शामिल किया है। हालांकि इस विवाद पर अभी ट्रंप खेमे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मुसोलिनी से जुड़े कोट को री-ट्वीट कर चुके हैं ट्रंप
इसके पहले डॉनल्ड ट्रंप ने एक पैरोडी अकाउंट से इटली के इससे पहले ट्रंप ने इटेलियन फासीवादी नेता मुसोलिनी से जुड़े एक कोट को री-ट्वीट किया था। इसमें लिखा था, '100 साल तक भेड़ की तरह जीने से अच्छा है कि केवल एक दिन शेर की तरह जियो।"इस री-ट्वीट के लिए भी ट्रंप को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
'ऐसा रिकॉर्ड नहीं है कि गांधी ने कभी इस वाक्य का इस्तेमाल किया'
इंस्टाग्राम पोस्ट में ट्रंप ने अल्बामा में एक प्रचार स्थल की एक तस्वीर डाली है जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक दिख रहे हैं। जल्द ही सोशल मीडिया पर ट्रंप विरोधी लॉबी उनके खिलाफ टिप्पणी करने लगी। अमेरिका की एक शीर्ष राजनीतिक वेबसाइट 'द हिल ने कहा, 'ऐसा कोई रिकार्ड नहीं कि गांधी ने कभी इस वाक्य का इस्तेमाल किया जिसे उद्धृत किया जा रहा है।' इसके कहा गया है कि यह कोट वर्ष 1918 में सोशलिस्ट लीडर निकोलस क्लेन की ओर से एक ट्रेड यूनियन के संबोधन से मिलता-जुलता है। उधर, क्रिश्चियन साइंस मॉनिटर ने इसे शीर्ष दस गलत उद्धरणों में शामिल किया है। हालांकि इस विवाद पर अभी ट्रंप खेमे ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मुसोलिनी से जुड़े कोट को री-ट्वीट कर चुके हैं ट्रंप
इसके पहले डॉनल्ड ट्रंप ने एक पैरोडी अकाउंट से इटली के इससे पहले ट्रंप ने इटेलियन फासीवादी नेता मुसोलिनी से जुड़े एक कोट को री-ट्वीट किया था। इसमें लिखा था, '100 साल तक भेड़ की तरह जीने से अच्छा है कि केवल एक दिन शेर की तरह जियो।"इस री-ट्वीट के लिए भी ट्रंप को भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, महात्मा गांधी, पोस्ट, काेट, Donald Trump, Mahatma Gandhi, US, Social Media, Quotes