विज्ञापन

रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को औपचारिक रूप से चुना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

ट्रम्प द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस के चुना गया है. युवा ओहियो सीनेटर अपने संस्मरण, हिलबिली एलेजी, से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए थे

रिपब्लिकन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप को औपचारिक रूप से चुना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में प्रतिनिधियों ने औपचारिक रूप से डोनाल्ड ट्रम्प को पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है. बता दें कि दो दिन पहले ही पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास किए गए थे. पेंसिलवेनिया में रैली के दौरान ट्रंप पर हमला किया गया था, जिसमें स्नाइपर द्वारा चलाई गई गोली उनके कान को छू कर निकल गई थी. 

2020 में बाइडेन से राष्ट्रपति चुनाव में हार गए थे ट्रंप

वोट से यह आधिकारिक हो गया है कि ट्रम्प, जो लंबे समय से संभावित उम्मीदवार रहे हैं, लगातार तीसरे चुनाव में जीओपी का नेतृत्व करेंगे. 2016 में राष्ट्रपति बनने वाले ट्रंप 2020 में राष्ट्रपति जो बाइडेन से हार गए थे. नवंबर में, उनका फिर से बाइडेन से सामना होगा.

उपराष्ट्रपति के लिए सीनेटर जेडी वेंस का किया चुनाव

ट्रम्प द्वारा उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस के चुना गया है. युवा ओहियो सीनेटर अपने संस्मरण, हिलबिली एलेजी, से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए, जिसमें उन्होंने ग्रामीण अमेरिका के कठोर जीवन का चित्रण किया था.

ट्रुथ पर ट्रंप ने लिखी ये बात

अपने सोशल प्लैटफॉर्म ट्रुथ पर ट्रंप ने लिखा, "उपराष्ट्रपति के रूप में, जे.डी. हमारे संविधान के लिए लड़ते रहेंगे, हमारे सैनिकों के साथ खड़े रहेंगे, तथा अमेरिका को पुनः महान बनाने में मेरी सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे." ट्रम्प गुरुवार को प्राइम टाइम संबोधन में पार्टी के नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार करेंगे. 

व्हाइट हाउज में वापसी को लेकर आश्वस्त हैं ट्रंप

ट्रम्प व्हाइट हाउस में एक चौंकाने वाली वापसी को लेकर पूरी तरह खुद को तैयार किए हुए हैं. उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान कई कानूनी समस्याओं और दो महाभियोगों का सामना किया है. वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन कमजोर जनमत सर्वेक्षणों और अपने स्वास्थ्य को लेकर डेमोक्रेटिक चिंताओं से जूझ रहे हैं.

राष्ट्रपति की रेस में बाइडेन से आगे हैं ट्रंप

बाइडेन और ट्रंप के बीच हुई बहस में ट्रंप पहले ही आगे चल रहे थे और इसके बाद पेंसिलवेनिया में अचानक ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी पॉपुलैरिटी अमेरिकी लोगों के बीच और अधिक बढ़ गई है. वैसे तो पहले से ही यह माना जा रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत सकते हैं लेकिन अब इसकी संभावना और अधिक बढ़ गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com