विज्ञापन
This Article is From May 03, 2019

अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न के दर्ज हुए रिकॉर्ड केस, हर साल तेजी से बढ़ रहे मामले

पेंटागन की एक वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सेना में हाल के वर्षों की तुलना में 2018 में यौन उत्पीड़न के मामले में बढ़ोतरी हुई है.

अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न के दर्ज हुए रिकॉर्ड केस, हर साल तेजी से बढ़ रहे मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर.

पेंटागन की एक वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी सेना में हाल के वर्षों की तुलना में 2018 में यौन उत्पीड़न के मामले में बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट सामने आने के बाद देश के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहन ने गुरुवार को अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान किया.रक्षा मंत्रालय कर्मियों (महिला और पुरूष दोनों) की ओर से दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले 2017 के मुकाबले 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7623 हो गए.यौन उत्पीड़न के दर्ज कराए गए मामलों की तुलना में वास्तविक संख्या तिगुनी हो सकती है.

शानहन ने एक बयान में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि यौन उत्पीड़न की समस्या लगातार चुनौती बनी हुई है.''रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा विभाग में लगभग 6.2 प्रतिशत महिलाओं को 2018 में यौन उत्पीड़न या अवांछित यौन संपर्क का सामना करना पड़ा जबकि दो साल पहले यह आंकड़ा 4.3 प्रतिशत था.

वीडियो- यौन हिंसा की शिकार महिलाओं की गरिमा यात्रा 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com