विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2017

नेपाल को रिजर्व बैंक 100 रुपये के नोट में एक अरब रुपये उपलब्ध कराएगा

नेपाल को रिजर्व बैंक 100 रुपये के नोट में एक अरब रुपये उपलब्ध कराएगा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
काठमांडू: नेपाल में भारतीय मुद्रा की तंगी को दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी) को 100 रुपये के नोट में करीब एक अरब रुपये उपलब्ध कराने पर सहमति जताई है.

नेपाल राष्ट्र बैंक के भारत से 100 रुपये के नोट मंगाने की योजना पहले से थी, लेकिन भारत सरकार के अचानक नोटबंदी के फैसले से इसमें देरी हो गई.

हिमालयान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, नोटबंदी की घोषणा के बाद रिजर्व बैंक नकदी व्यवस्था को लेकर दबाव में आ गया. तब रिजर्व बैंक ने नेपाल के केंद्रीय बैंक से स्थिति सामान्य होने तक प्रतीक्षा करने को कहा.

समाचार पत्र ने कहा है, लेकिन रिजर्व बैंक ने हाल ही में नेपाल राष्ट्र बैंक को पत्र लिखकर कहा है कि वह 100 रुपये के नोट में एक अरब रुपये की भारतीय मुद्रा उपलब्ध करा सकता है.

रिजर्व बैंक के एक अरब रुपये की भारतीय मुद्रा उपलब्ध कराने पर सहमत होने के बाद नेपाली केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने कहा कि वह इस राशि को जनवरी में ही नेपाल लाने की तैयारी कर रहा है.

भारत में नोटबंदी की घोषणा के बाद नेपाल में भी भारतीय बैंक नोट को बदलने की सीमा कम कर दी गई. नागरिकता पहचान पत्र के साथ नेपाली बैंक 2,000 रुपये तक की भारतीय मुद्रा उपलब्ध करा रहा है. भारत जाने वाले यात्रियों को बैंक 10,000 रुपये और बीमारी का इलाज कराने के लिए भारत जाने वालों को 25,000 रुपये तक की भारतीय मुद्रा दी जा रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, भारतीय मुद्रा, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), 100 रुपये के नोट, नेपाल राष्ट्र बैंक, Nepal, Indian Currency, Reserve Bank Of India (RBI), Rs 100 Notes, Nepal Rastra Bank
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com