विज्ञापन
This Article is From May 05, 2011

राणा को शिकागो की अदालत में पेश किया गया

शिकागो: पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक एवं मुम्बई आतंकवादी हमला मामले में सह आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को 16 मई को शुरू होने वाली सुनवाई के लिए यहां की एक अदालत में पेश किया गया। नारंगी रंग का सूट पहने राणा डर्कसेन संघीय अदालत में पेश हुआ। उसे अपने वकीलों के साथ बात करते देखा गया। राणा के वकील पैट्रिक ब्लेगेन ने न्यायाधीश लिलेनवीबर को बताया कि 16 मई से निर्धारित सुनवाई के लिए उर्दू भाषा के एक हजार पन्ने के अनुवाद के लिए समय चाहिए। अगली सुनवाई 11 मई को निर्धारित है जिसके बाद जूरी का चुनाव होगा। बचाव और अभियोजन पक्ष अपने बयान 23 मई को पेश करेंगे। सह आरोपी डेविड हेडली ने मुम्बई हमला मामले में अपना दोष स्वीकार कर लिया है लेकिन राणा ने इस हमले के लिए साजोसामान मुहैया कराने का दोष स्वीकार नहीं किया है। संघीय ग्रांड जूरी ने पिछले वर्ष 15 फरवरी को हमले के लिए लश्करे तैयबा को साजोसामान मुहैया कराने और मुम्बई में ठिकाने ढूंढने में हेडली की मदद करने सहित 12 मामलों में राणा के खिलाफ आरोप तय किये थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तहव्वुर राणा, पाकिस्तान, आतंकवाद, अमेरिका, अदालत Tahavvur Rana, US, Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com