
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज से तीन दिन के बहरीन दौरे पर हैं. इस दौरान वह बहरीन के शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर चर्चा करेंगे. इस यात्रा के दौरान दोनों देश आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए सहयोग बढ़ाने पर भी बात करेंगे.
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के मुद्दे पर भारत लगातार इस्लामी देशों से संपर्क बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारियों को भी लगातार ऐसे देशों के दौरे पर भेजा जा रहा है. बहरीन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस का एक मुख्य सदस्य है जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है.
पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के मुद्दे पर भारत लगातार इस्लामी देशों से संपर्क बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय के सचिव स्तर के अधिकारियों को भी लगातार ऐसे देशों के दौरे पर भेजा जा रहा है. बहरीन ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस का एक मुख्य सदस्य है जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं