विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल ओबामा के खिलाफ नस्ली टिप्पणी से विवाद

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की पत्‍नी मिशेल ओबामा के खिलाफ नस्ली टिप्पणी से विवाद
मिशेल ओबामा (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: फेसबुक पर अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के खिलाफ की गई नस्ली टिप्पणी से एक बड़ा विवाद शुरू हो गया. विवाद में वेस्ट वर्जीनिया प्रांत के एक शहर की मेयर और एक गैर लाभकारी संस्था की अधिकारी शामिल हैं. क्ले काउंटी में एक स्थानीय गैर लाभकारी संस्था का संचालन करने वाली पामेला आर टेलर ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी को ''लंगूर'' कहा.

पामेला ने फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट में कहा, ''व्हाइट हाउस में एक उत्तम दर्जे की, सुंदर, शालीन प्रथम महिला को देखना सुखद होगा. मैं ऊंची एड़ी के चप्‍पलों में एक लंगूर को देख-देखकर थक गई हूं.''

स्थानीय मेयर बेवरली वेलिंग ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ''पैम तुमने मेरा दिन बना दिया.'' बेवरली क्ले शहर की मेयर हैं जहां केवल 421 लोग रहते हैं. 2010 की जनगणना के अनुसार यहां कोई अफ्रीकी अमेरिकी नागरिक नहीं रहता. वहीं पूरे क्ले काउंटी की 9,000 लोगों की आबादी में से 98 प्रतिशत से अधिक श्वेत हैं.

52 साल की मिशेल के खिलाफ लिखे गए पोस्ट की खबर सबसे पहले स्थानीय समाचार चैनल डब्ल्यूएसएजेड3 ने दी.
विवादित पोस्ट अमेरिका और पूरी दुनिया की मीडिया में फैल गया और 85,000 से अधिक लोगों ने एक ऑनलाइन पेटीशन पर हस्ताक्षर कर दोनों महिलाओं को उनके पद से हटाने की मांग की.

द वाशिंगटन पोस्ट और न्‍यूयॉर्क डेली न्यूज अखबारों ने अपनी खबर में कहा कि पामेला को कल उनके पद से हटा दिया गया.
पामेला ने कहा कि उनका इरादा नस्ली टिप्पणी करना नहीं था और वह त्वचा के रंग को लेकर नहीं बल्कि केवल आकर्षण पर व्यक्तिगत राय बयान कर रही थीं. मेयर बेवरली ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा नस्ली टिप्पणी करने का नहीं था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com