विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2011

क्वेटा में शिया मुस्लिमों के दल पर हमला, 11 मरे

इस्लामाबाद: दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में अज्ञात हमलावरों ने एक महिला समेत 11 शिया मुसलमानों की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पिछले दो दिन के अंदर इस अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाकर की गई सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में हजारा शिया समुदाय के सदस्य एक पिक अप ट्रक पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे कि एक बस स्टैंड के नजदीक उन पर हमला हो गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस हमले में मारे गए 11 लोगों में एक महिला भी शामिल है। हमले में चार अन्य घायल हो गए हैं। यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब एक दिन पहले ही धार्मिक यात्रा पर ईरान जा रहे सात शिया श्रद्धालुओं की क्वेटा में हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार के हमले के लिए प्रतिबंधित उग्रवादी गुट लश्करे झांगवी ने जिम्मेदारी ली थी। गुट के प्रवक्ता अली शेर हैदरी ने कहा कि यह हमला सुन्नी विद्वान मौलवी करीम की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया है। मौलवी करीम की गुरुवार को क्वेटा में हत्या कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्वेटा, शिया मुसलमान, हमला, पाकिस्तान