विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2016

क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय को चाहिए बकिंघम पैलेस के लिए एक माली, सैलरी होगी 14 लाख सालाना

क्‍वीन एलिजाबेथ द्वितीय को चाहिए बकिंघम पैलेस के लिए एक माली, सैलरी होगी 14 लाख सालाना
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (फाइल फोटो)
  • माली को यह सुनिश्चित करना होगा कि सालभर लॉन की देखभाल हो
  • ड्राइविंग लाइसेंस और खेलों के टर्फ लेवल 2 की औपचारिक योग्यता जरूरी
  • इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख नौ सितंबर है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय बकिंघम पैलेस में अपने बगीचों की असाधारण खूबसूरती और साज सज्जा को बनाए रखने के लिए एक विशेषज्ञ चाह रही हैं. इस काम के लिए शुरुआती तनख्वाह 16,500 पाउंड्स सालाना है.

कर्मचारी को पूर्णकालिक रूप से काम करना होगा और उसे रहने की सुविधा दी जाएगी. महारानी और राजपरिवार को रोजाना की सेवाएं प्रदान करने वाले रॉयल हाउसहोल्ड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘‘कुशल मालियों की इस छोटी सी टीम में शामिल होकर आप यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि शाही बगीचा और बकिंघम पैलेस एवं सेंट जेम्स पैलेस के आसपास के क्षेत्र बेहतरीन ढंग से सुंदर बने रहें.’’

माली को यह सुनिश्चित करना होगा कि सालभर लॉन की देखभाल हो जिसमें घास की कटाई, सिंचाई, खाद डालना आदि शामिल है. इसके अलावा उसमें और भी कई खूबियों की दरकार है, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस और खेलों के टर्फ लेवल 2 की औपचारिक योग्यता शामिल है. आवेदन करने की अंतिम तारीख नौ सितंबर है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, बकिंघम पैलेस, माली, 14 लाख रुपये सालाना, Queen Elizabeth II, Lawn Specialist, Buckingham Palace, Rs 14 Lakhs Per Annum, Gardener
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com