विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2013

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अस्पताल में भर्ती

लंदन: पेट संबंधी बीमारी के लक्षण के बाद महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को ऐहतियाती तौर पर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने बताया कि 86 वर्षीया महारानी को लंदन के किंग एडवर्ड सात अस्पताल ले जाया गया।

महारानी के प्रवक्ता ने बताया कि पेट संबंधी विकारों के लक्षण को छोड़ दें तो उनका मनोबल ऊंचा है और स्वास्थ्य भी ठीक है। उन्होंने कहा कि यह एहतियाती प्रावधान है। अस्पताल में इसलिए भर्ती कराया गया है जिससे कि डॉक्टर उन्हें अच्छी तरह से जांच कर सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Queen Elizabeth II, Stomach Infection, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, अस्पताल में भर्ती