विज्ञापन

"पुतिन गलत हैं, हम तैयार हैं" : पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में बोले जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 'तानाशाह' करार देते हुए रूस के अरबपतियों को धमकी दी कि वे उनकी नौकाओं और प्राइवेट जेट्स पर कार्रवाई करेगा. बाइडेन का ये बयान तब आया है जब रूस पूरी ताकत से यूक्रेन के हिस्साों पर हमला बोल रहा है.

'????? ??? ???, ?? ????? ???' : ???? '????? ?? ? ??????' ?????? ??? ???? ?? ??????
अमेरिका ने रूस को लगाई लताड़
वाशिंगटन:

यूक्रेन के प्रति अमेरिका जनता के मजबूत संकल्प के जो बाइडेन के आह्वान के बीच मानवीय संकट के प्रतिबंधों और चेतावनियों के बावजूद, मास्को ने यूक्रेन के दूसरे शहर खार्किव में एक आवासीय ब्लॉक पर एक नया हमला किया. रूस लगातार आक्रामक हमले कर रहा है.

  1. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने पहले ‘स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन में अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के खिलाफ ‘‘पूर्व नियोजित तथा अकारण'' युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया और कहा कि अमेरिका उनके द्वारा पेश की गईं चुनौतियों का सामना करने को तैयार है.

  2. बाइडेन ने कहा, ‘‘ अपने पूरे इतिहास से हमने यह सबक सीखा है कि जब तानाशाह को अपनी आक्रामकता की कीमत नहीं चुकानी पड़ती, तो वे और अधिक अराजकता फैलाने लगते हैं. वे आगे बढ़ते रहते हैं और अमेरिका तथा विश्व के लिए खतरा बढ़ता जाता है.''

  3. पुतिन पर निशाना साधते हुए बाइडेन ने कहा कि इसलिए द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का गठन किया गया। अमेरिका सहित 29 अन्य देश इसके सदस्य हैं. अमेरिकी कूटनीति मायने रखती है.

  4. राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन का युद्ध पूर्व नियोजित और अकारण है. उन्होंने कूटनीति के प्रयासों को खारिज कर दिया. उन्होंने सोचा था कि पश्चिमी देश और नाटो इसका जवाब नहीं देंगे. उन्हें लगा था कि वह हमारे घर में ही हमें बांट सकते हैं. पुतिन गलत थे. हम तैयार हैं.''

  5. बाइडेन ने कहा कि उनके रूसी समकक्ष ने यूक्रेन पर हमले का गलत आकलन किया है. उन्होंने कहा कि पुतिन ने सोचा था कि वह यूक्रेन में घुस जाएंगे और दुनिया कुछ नहीं करेगी, जबकि इसके बजाय उन्हें ऐसी एकजुटता का सामना करना पड़ा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. उन्हें यूक्रेन की जनता का सामना करना पड़ा.''

  6. राष्ट्रपति ने कहा कि संघर्ष के इस समय में, जैसा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय संसद में अपने भाषण में कहा, ‘रोशनी अंधेरे पर जीत हासिल करेगी''. अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत आज रात यहां मौजूद हैं. आइए हम सभी आज रात इस कक्ष से यूक्रेन और दुनिया को एक अचूक संकेत भेजें.''

  7. कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद यह पहला मौका था, जब संसद के सभी सदस्यों को सदन में आमंत्रित किया गया. बाइडेन के भाषण के दौरान सांसद लगातार तालियों के साथ उनकी हौसला अफजाई करते रहे.

  8. बाइडेन ने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने पुतिन का सामना करने के लिए यूरोप और अमेरिका से लेकर एशिया और अफ्रीका तक सभी स्वतंत्रता-प्रेमी देशों का गठबंधन बनाने में महीनों मेहनत की. हम रूस के झूठ का जवाब सच से देते हैं....''

  9. बाइडेन ने कहा कि अपने सहयोगियों के साथ-साथ अमेरिका भी कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगा रहा है. वे रूस के सबसे बड़े बैंकों को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से बाहर कर रहे है.

  10. उन्होंने कहा कि हम रूस की प्रौद्योगिकी तक पहुंच भी सीमित कर रहे हैं, जो आने वाले वर्षों में उसकी आर्थिक ताकत को कम और उसकी सेना को कमजोर करेगा. इस दौरान, बाइडेन ने घोषणा की कि अमेरिका अपने हवाई क्षेत्र को रूसी विमानों के लिए बंद कर रहा है और कहा कि अन्य दंडात्मक कदमों के साथ उठाया गया यह कदम रूस को कमजोर करेगा. बाइडेन ने कहा कि आज रात, मैं घोषणा करता हूं कि हम और हमारे सहयोगी रूसी विमानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करेंगे.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: