विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2011

पुतिन ने पूर्व मॉडल को निजी फोटोग्राफर नियुक्त किया

लंदन: रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने 25 वर्षीय एक पूर्व मॉडल को निजी फोटोग्राफर नियुक्त किया है। हालांकि उनके कार्यालय ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा है कि यह फैसला 'लिंग-केंद्रित' नहीं है। मिस मॉस्को प्रतियोगिता में शामिल हो चुकी याना लपिकोवा को पुतिन की आधिकारिक निजी फोटोग्राफर नियुक्त करने की घोषणा मंगलवार को की गई। याना की नियुक्ति के बारे में पहली घोषणा एक अन्य फोटाग्राफर और ब्लॉगर ने की थी। इसके साथ ही उसने याना की कुछ मॉडलिंग तस्वीरें भी ब्लॉग पर पोस्ट की थीं। पुतिन (58) के प्रेस कार्यालय ने याना को टीम में शामिल किए जाने के फैसले का बचाव किया है। पुतिन के प्रेस सचिव दमित्री पेस्कोव ने कहा कि प्रेस सर्विस कुछ समय से एक फोटोग्राफर की तलाश भी थी। रूसी संवाद एजेंसी इंटरफैक्स ने 'द डेली टेलीग्राफ' के हवाले से यह जानकारी दी। पेस्कोव ने कहा कि कहा कि नियुक्ति पूरी तरह से पेशेवर आधार पर हुआ है और हम लिंग के आधार पर नियुक्ति नहीं करते। उन्होंने कहा कि याना एक अच्छी फोटोग्राफर है और उसके मॉडिलंग अतीत से नियुक्ति का कोई संबंध नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुतिन, रूस, फोटोग्राफर, मॉडल