विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2015

पंजाबी अब कनाडा की संसद की तीसरी भाषा बनी

पंजाबी अब कनाडा की संसद की तीसरी भाषा बनी
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
टोरंटो: पंजाबी के कनाडा की तीसरी सबसे बड़ी आम भाषा बनने के चार साल बाद उसने अब देश की नयी संसद में अंग्रेजी और फ्रांसीसी के बाद में तीसरी सबसे बड़ी भाषा का दर्जा हासिल कर लिया है और हाउस ऑफ कॉमंस में 20 पंजाबी भाषी उम्मीदवार चुने गए हैं।

कनाडा की संसद हाउस ऑफ कॉमंस के लिए 19 अक्टूबर को हुए चुनाव में दक्षिण एशियाई मूल के 23 सदस्य निर्वाचित हुए।

द हिल टाईम्स के अनुसार उनमें से तीन पंजाबी नहीं बोलते हैं। पहले सदस्य चंद्र आर्य हैं जिनका जन्म और पालनपोषण भारत में हुआ, दूसरे सदस्य गैरी आनंदसागी हैं जो तमिल हैं और तीसरे मैरियम मोसेंफ है जो अफगान मूल के हैं।

पंजाबी बोलने वाले जो 20 उम्मीदवार निर्वाचित हुए हैं उनमें 18 लिबरल हैं और दो कंजरवेटिव हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाबी भाषा, कनाडा की संसद, कनाडा, तीसरी बड़ी भाषा, Punjabi Language, Third Most Common Language, House Of Commons Of Canada
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com