श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारियों ने पिछले 48 घंटों से अधिक समय से कब्जा कर रखा है.रविवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें राष्ट्रपति भवन (President's House) में खुफिया बंकर खोजने का दावा किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति भवन के फर्स्ट फ्लोर पर यह बंकर बनाया गया है. बंकर के गेट पर लकड़ी की अलमारी फिट की गई है. इसकी बनावट को देखकर किसी के लिए भी यह अंजादा लगाना मुश्किल है कि यह एक बंकर है.
एनडीटीवी इस बंकर तक पहुंचा है, जिसने अपने दर्शकों को बंकर के अंदर जाकर चीजें दिखाई हैं. प्रदर्शनकारियों को जब से इसके बारे में पचा चला, लोग इस बंकर को देखने आ रहे हैं. बंकर को एक नकली अलमारी द्वारा छुपाया गया था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने महल के छिपे क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए तोड़ दिया. बंकर तक सीढ़ियों और लिफ्ट दोनों द्वारा पहुँचा जा सकता है. हालांकि, इसका दरवाजा बंद रहता है.
बंकर को देखकर लोगों ने कही ये बात
बंकर को देखने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सवाल किया है कि राष्ट्रपति राजपक्षे बंकर में क्या छिपा रहे थे, यहां तक कहा कि उन्होंने देश के लोगों से "लूटे हुए" धन को यहां संग्रहीत किया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने महल से 17.85 मिलियन श्रीलंकाई रुपये (लगभग 50,000 डॉलर) में नए नोटों की खोज की, लेकिन इसे पुलिस को सौंप दिया.
तोड़फोड़ कर रहे हैं प्रदर्शनकारी
गुस्साए प्रदर्शनकारी अभी भी राष्ट्रपति के शानदार जीवन को देखकर राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़ कर रहे हैं. श्रीलंका में लोगों को आर्थिक कुप्रबंधन के विरोध में सड़कों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ा है. कोलंबो में राष्ट्रपति भवन इस दिनों प्रदर्शनकारियों और लोगों के लिए पर्यटन स्थल बन गया है. पिछले दिनों आपने राष्ट्रपति भवन के स्वीमिंग पूल में लोगों को नहाते और किचन में खाते देखा होगा.
ये भी पढ़ें:
- मोहम्मद ज़ुबैर को लखीमपुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस रिमांड देने से इनकार
- क्या शिवसेना के संसदीय दल में भी होगी टूट? उद्धव की बुलाई बैठक में अभी तक पहुंचे केवल 12 सांसद
- World population day 2022: तेजी से बढ़ रही है देश की जनसंख्या, साल 2027 तक भारत होगा दुनिया का सबसे बड़ी आबादी वाला देश !
Video : महत्वपूर्ण बैठक से पहले पन्नीरसेल्वम गुट ने AIADMK कार्यालय का तोड़ा दरवाजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं