विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2013

प्रिंसेस डायना का मुगलिया लिबास होगा नीलाम

प्रिंसेस डायना का मुगलिया लिबास होगा नीलाम
लंदन: प्रिंसेस डायना ने 1992 में अपनी भारत यात्रा के दौरान जो मुगलिया लिबास पहना था, वह अगले महीने नीलाम होने जा रहा है। डायना का यह डिजाइनर गाउन उन 10 विशेष वस्तुओं में शामिल है, जो अगले महीने नीलाम होने वाली है।

जबरदस्त कढ़ाई वाली गुलाबी रंग की इस रेशमी गाउन और जैकेट को कैथरीन वाकर ने उनकी भारत यात्रा के लिए खास तौर पर डिजाइन किया था। इसके लिए 80,000 पाउंड से लेकर 1,20,000 पाउंड तक मिलने की उम्मीद है। केरी टेलर ऑक्सशंस के प्रवक्ता ने बताया कि यह डायना के सबसे आकर्षक लिबासों में एक है।

महारानी एलिथाबेथ के समय से ही अधिक कढ़ाई वाले लिबास पहनने की शाही परंपरा रही है। गौरतलब है कि इस लिबास में डायना ने ताज महल में अकेले बैठकर एक तस्वीर खिंचवाई थी, जो उस समय के अखबारों की सुखिर्यां बनी थी और इस बारे में तरह-तरह के कयास लगाए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com