विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2012

आम लोगों के लिए खुला डायना का महल

लंदन: ब्रिटिश राजघराने की महरूम राजकुमारी डायना का राजमहल सोमवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। कुल 1.2 करोड़ पाउंड की लागत से सजाए गए इस महल को अब लोग करीब से देख सकेंगे।

इस महल का नाम केनसिंग्टन पैलेस है और यह ऐतिहासिक हाइड पार्क के करीब मध्य लंदन में स्थित है। यह कभी डायना का घर हुआ करता था और अब यह उनके बेटे राजकुमार विलियम का घर है, जिसमें वह अपनी पत्नी कैथरीन के साथ रहते हैं।

डायना की असमय मौत के बाद यह महल दुनियाभर की मीडिया में खबरों में था। डायना की मौत 1997 में पेरिस के पास एक कार दुर्घटना में हुई थी। डायना की मौत के बाद हजारों लोग अपनी प्यारी राजकुमारी को श्रृद्धासुमन अर्पित करने उनके महल के पास पहुंचे थे।

यह महल कभी महारानी विक्टोरिया के बचपन का निवास हुआ करता था। यह 19वीं शताब्दी की बात है और बाद में यह विक्टोरिया की बेटी और मौजूदा महारानी के बेटे और राजघराने से सबसे बड़े वारिस राजकुमार चार्ल्स का घर बना। डायना चार्ल्स की ही पत्नी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Princess Diana, Princess Diana Palace, राजकुमारी डायना, राजकुमारी डायना का महल