लंदन:
ब्रिटेन के शाही परिवार को एक और नन्हे सदस्य के आने का इंतजार है। प्रिंस विलियम की पत्नी कैथरीन गभर्वती हैं। इस बात की पुष्टि खुद प्रिंस विलियम ने की है।
प्रिंस विलियम ने कहा कि वह और उनकी पत्नी दूसरे बच्चे को लेकर बेहद खुश हैं। फिलहाल कैथरीन स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस शाही जोड़े को 13 महीने पहले बेटा हुआ था, जिसका नाम जॉर्ज रखा गया है।
इस खबर के आने के बाद से ब्रिटेन समेत अमेरिका और यूरोप में सट्टा लगना शुरू हो गया है कि शाही जोड़े के घर बेटा आएगा या बेटी। प्रिंस जॉर्ज के जन्म दौरान भी सट्टा बाजार में काफी हलचल मची थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Baby, England, Kate Middleton, Prince George, Prince William, प्रिंस विलियम, केट, केट मिडिलटन, शाही परिवार, ब्रिटेन, प्रिंस जॉर्ज