लंदन:
ब्रिटेन के राजकुमार हैरी के कार्यालय ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल (Meghan Markle) उनकी गर्लफ्रेंड हैं, और कड़े शब्दों में लिखा गया एक बयान जारी कर मीडिया पर मेगन को परेशान करने का आरोप लगाया है.
असाधारण तरीके से जारी किए गए बयान में प्रिंस हैरी ने कहा है कि वह मेगन की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, और "इस बात से बेहद निराश हैं कि वह उन्हें सुरक्षित नहीं रख पाए..."
पिछले कुछ हफ्तों से राजकुमार हैरी तथा मेगन मार्कल के बीच रिश्ते को लेकर मीडिया में अफवाहों और गपशप का बाज़ार गर्म है.
राजप्रासाद की ओर से मंगलवार को कहा गया कि पिछले हफ्ते इस रिश्ते की कवरेज करते हुए 'सीमा पार कर दी गई' है...
राजप्रासाद के अनुसार, "इसमें से कुछ काफी सार्वजनिक रहा है - राष्ट्रीय स्तर के समाचारपत्र के मुखपृष्ठ पर उछाला गया कीचड़, टिप्पणियां करने के लिए लिखे गए आलेखों में किए गए नस्ली इशारे, तथा सोशल मीडिया ट्रोलों द्वारा व वेब आलेखों पर की गई टिप्पणियों का पूरी तरह लिंगभेदी तथा नस्लभेदी रवैया..."
असाधारण तरीके से जारी किए गए बयान में प्रिंस हैरी ने कहा है कि वह मेगन की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, और "इस बात से बेहद निराश हैं कि वह उन्हें सुरक्षित नहीं रख पाए..."
पिछले कुछ हफ्तों से राजकुमार हैरी तथा मेगन मार्कल के बीच रिश्ते को लेकर मीडिया में अफवाहों और गपशप का बाज़ार गर्म है.
राजप्रासाद की ओर से मंगलवार को कहा गया कि पिछले हफ्ते इस रिश्ते की कवरेज करते हुए 'सीमा पार कर दी गई' है...
राजप्रासाद के अनुसार, "इसमें से कुछ काफी सार्वजनिक रहा है - राष्ट्रीय स्तर के समाचारपत्र के मुखपृष्ठ पर उछाला गया कीचड़, टिप्पणियां करने के लिए लिखे गए आलेखों में किए गए नस्ली इशारे, तथा सोशल मीडिया ट्रोलों द्वारा व वेब आलेखों पर की गई टिप्पणियों का पूरी तरह लिंगभेदी तथा नस्लभेदी रवैया..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रिंस हैरी, प्रिंस हैरी की गर्लफ्रेंड, मेगन मार्कल, राजकुमार हैरी, ब्रिटेन के राजकुमार हैरी, Prince Harry, Prince Harry Girlfriend, Meghan Markle