विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2015

क्वीन एलिजाबेथ के जन्मदिन पर पहली बार सामने आए प्रिंस जॉर्ज

क्वीन एलिजाबेथ के जन्मदिन पर पहली बार सामने आए प्रिंस जॉर्ज
लंदन: रोमांचित प्रिंस जॉर्ज ने अपनी परदादी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन पर पहली ट्रूपिंग रंगारंग परेड देखी।

ब्रिटिश राजपरिवार में तीसरी पीढ़ी से जुड़े दो साल के इस बच्चे ने बकिंघम पैलेस की बालकनी से यह नजारा देखा, जब महारानी पति ड्यूक ऑफ एडिनबरा के साथ बग्गी में आईं। बाद में राजपरिवार बलाकनी में इकट्ठा हुआ और लोगों को देखकर हाथ हिलाया। प्रिंस जार्ज उस समय परिवार के साथ थे।

उनकी मां केट मिडलटन भी पिछले महीने प्रिंसेज कालरेट के जन्म के बाद पहली बार सामने आईं। पारंपरिक रूप से मध्य जून में महारानी का जन्म दिन मनाया जाता है, जबकि उनके जन्म की वास्तविक तारीख 21 अप्रैल है।

इस मौके पर सैकड़ों लोग एकत्र थे और जब डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट, डचेज ऑफ कर्नवाल कैमिला और प्रिंस हैरी महल से निकले तो लोगों ने उनका अभिनंदन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रिंस, प्रिंस जॉर्ज, महारानी एलिजाबेथ, बकिंघम पैलेस, केट मिडलटन, ब्रिटेन, Prince George, Queen Elizabeth, Duke Of Edinburgh, Trooping The Colour Parade, Prince William
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com