
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेबसाइट 'पीपुल डॉट काम' के अनुसार, प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी डचेज कैमिला पोते का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
'प्रिंस ऑफ वेल्स' चार्ल्स की बहू 'डचेज ऑफ कैंब्रिज' कैथरीन ने सोमवार की शाम एक बेटे को जन्म दिया। कैथरीन 'ड्यूक ऑफ कैंब्रिज' प्रिंस विलियम की पत्नी हैं।
वेबसाइट 'पीपुल डॉट काम' के अनुसार, प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी डचेज कैमिला पोते का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
प्रिंस चार्ल्स ने एक बयान में कहा, "मैं और मेरी पत्नी दादा-दादी बनकर बेहद खुश हैं। विलियम और कैथरीन के लिए यह समय बेहद खास है। हम सब पोते के जन्म से बेहद रोमांचित है।"
ब्रिटिश शाही परिवार का नया सदस्य अपने दादा प्रिंस चार्ल्स और पिता प्रिंस विलियम के बाद ब्रिटिश सिंहासन का तीसरा वारिस होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रिंस विलियम, केट मिडलटन, प्रसव पीड़ा, शाही बच्चे का जन्म, ब्रिटिश शाही परिवार, प्रिंस चार्ल्स, Prince William, Kate Middleton