विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

मोजांबिक से दाल आयात करने पर यहां के किसानों का फायदा, हमारी जरूरतें पूरी होंगी : PM मोदी

मोजांबिक से दाल आयात करने पर यहां के किसानों का फायदा, हमारी जरूरतें पूरी होंगी : PM मोदी
मोजांबिक के राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
मापुतो (मोजांबिक): चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के अंतर्गत गुरुवार को मोंजाबिक पहुंचे प्रधानमंत्री ने इस देश से दाल आयात के विषय पर खुलकर व्‍यक्‍त किए। उन्‍होंने कहा कि मोजांबिक से दाल आयात करने पर इस देश के किसानों को फायदा होगा। साथ ही भारत की भी जरूरतें पूरी होंगी। भारत और मोजांबिक को अच्‍छा सहयोगी बताते हुए पीएम ने कहा कि मोंजाबिक जो भी चाहता है, वह भारत में उपलब्‍ध है।

इससे पहले प्रधानमंत्री गुरुवार को मोजांबिक पहुंचे।  वहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम का यह दौरा इस महाद्वीप के साथ संबंधों को मजबूत करने, खासकर आर्थिक रिश्तों और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को प्रगाढ़ बनाने पर केंद्रित है। प्रधानमंत्री मोदी के मोजांबिक की राजधानी मापुतो पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'मापुतो में एक सुबह, एक अफ्रीकी सुबह। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के पहले चरण में मोजांबिक पहुंचे।' प्रधानमंत्री ने अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरुआत मोजांबिक से की है और इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया तथा केन्या जाएंगे ।

अफ्रीकी यात्रा का फोकस हाइड्रोकार्बन, समुद्री सुरक्षा, व्यापार एवं निवेश, कृषि तथा खाद्य क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर रहेगा। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, 'अपनी अफ्रीका यात्रा मोजांबिक दौरे से शुरू कर रहा हूं । यात्रा मोजांबिक के साथ भारत के संबंधों को गहरा करेगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com