विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की यात्रा पूरी करके स्वदेश रवाना हुए...

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'फ्रांस की सरकार और लोगों को मेरी यात्रा के दौरान उनके सत्कार के लिए मेरा आभार. यह एक महत्वपूर्ण यात्रा थी'.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की यात्रा पूरी करके स्वदेश रवाना हुए...
पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी करके शनिवार को स्वदेश रवाना हो गए.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'फ्रांस की सरकार और लोगों को मेरी यात्रा के दौरान उनके सत्कार के लिए मेरा आभार. यह एक महत्वपूर्ण यात्रा थी'. पीएम मोदी अपनी यात्रा के आखिरी हिस्से के तहत यहां पहुंचे थे. उन्होंने फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों के साथ राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस में व्यापक बातचीत की.
 
मैक्रों के साथ बातचीत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत भविष्य की पीढ़ियों के लिए जलवायु संरक्षण के पेरिस समझौते से 'आगे बढ़कर' काम करने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले समझौते को दुनिया की साझा विरासत बताया.

मोदी रूस से फ्रांस पहुंचे थे, जहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की. उन्होंने वहां एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच में हिस्सा लिया. रूस से पहले पीएम मोदी ने जर्मनी और स्पेन की भी यात्रा की और वहां शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत की.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: