विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2014

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं
फाइल फोटो
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दीवाली के मौके पर हिंदुओं, जैन, सिख तथा बौद्ध समुदाय के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अवसर याद दिलाता है कि अंधेरा कितना ही घना क्यों न हो, अंतत: रोशनी की ही जीत होती है।

ओबामा ने अपने दीवाली संदेश में कहा, 'मैं अमेरिका तथा विश्व में प्रकाश के इस उत्सव को मना रहे सभी लोगों को 'हैप्पी दिवाली' की शुभकामना देना चाहता हूं।'

वर्ष 2009 में ओबामा पहले ऐसे राष्ट्रपति बन गए थे जिन्होंने दिवाली का त्यौहार मनाया था और यह एशियन अमेरिकन एंड पेसिफिक आयलैंडर (एएपीआई) समुदाय के लोगों के लिए खुशी का अवसर था।

उन्होंने कहा, हिंदुओं, जैनों, सिखों तथा बौद्धों के लिए दीया जलाना, यह स्मरण करने का अवसर होता है कि अंधेरा कितना ही घना क्यों न हो, रोशनी की हमेशा जीत होगी। ज्ञान, अज्ञानता को परास्त करेगा और आशा की निराशा पर जीत होगी।'

ओबामा ने कहा, 'दीवाली यह भी याद दिलाती है कि जीत हासिल करने के लिए हम सभी को खुद को दूसरों की सेवा में समर्पित कर अपने हिस्से की भूमिका निभानी चाहिए। अगर हम एक दूसरे से अपनी प्रतिबद्धताओं को मजबूत करते हैं और एक दूसरे को उंचा उठाने के लिए काम करते हैं तो हम उस उज्ज्वल भविष्य को हासिल करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे जिसे हम सभी पाना चाहते हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, बराक ओबामा, दिवाली, दिवाली की शुभकामनाएं, Barack Obama, America, Diwali, Diwali Wishes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com