विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, भारत-पाक विरोधी ताकतों की साजिशें विफल होंगी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, भारत-पाक विरोधी ताकतों की साजिशें विफल होंगी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने बुधवार को कहा कि कुछ भारत-पाक विरोधी ताकतें पठानकोट वायुसेना अड्डे जैसे हमलों के जरिये नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच वार्ता प्रक्रिया में खलल डालना चाहते हैं, लेकिन वे अपने नापाक इरादों में कभी सफल नहीं हो पाएंगे। 'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, आसिफ ने कहा कि भारतीय नेताओं ने पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए हमले से संबंधित कोई भी आरोप इस्लामाबाद पर नहीं लगाए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत में कहा कि सौहार्द्रपूर्ण संबंध आतंकवादियों के लिए सबसे उपयुक्त प्रतिक्रिया है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान स्वयं आतंकवादी हमले का पीड़ित है और वह इन आतंकवादियों के खिलाफ सफलतापूर्वक लड़ रहा है।

गौरतलब है कि पंजाब के पठानकोट वायुसेना अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले में भारतीय सुरक्षा बलों के सात जवान शहीद हो गए थे, वहीं सुरक्षा बलों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पठानकोट, ख्वाजा मोहम्मद आसिफ, भारत-पाकिस्तान वार्ता, Pathankot, Khwaja Muhammad Asif, India-Pakistan Dialogue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com