सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो थाईलैंड के चियांग माई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. इस एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरे में एक महिला का वीडियो कैद हुआ, जिसमें वो एयरपोर्ट पर टहल रही होती है और अचानक उसके बैग से आग निकलने लगती है. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया, जिसे अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये महिला एयरपोर्ट में टहल रही है. अचानक इसके बैग से जोरदार आग निकलती है. महिला आग को देख तुरंत ही अपना बैग सड़क पर फेंक देती है. वो बैग को हिला कर देखती भी है कि आग किस वजह से लगी. आग से अपने बैग को बचाती भी है.
आग ठंडी होने के बाद पता चलता है कि बैग में आग पावर बैंक की वजह से लगी. आग इतनी तेज़ थी कि बैग से निकल जाने के बाद भी पावर बैंक जलता रहता है. वीडियो में आग से हुआ नुकसान भी दिखाया जाता है. इस आग की वजह से महिला के पीठ से कपड़े, बैग में रखा हुआ सामान सब कुछ काफी जल जाता है.
VIDEO: बस के अंदर बैठा था शख्स, बैग से अचानक हो गया धमाका, जानें कैसे
इस वीडियो के देखने के बाद आप भी पावर बैग को कैरी करने के दौरान सख्ती बरतें. ज्यादा जरुरत होने पर ही इसे कैरी करें. अगर जरुरत ना हो तो इसे ले जाने से बचें. साथ ही ध्यान रखें कि जिस बैग में या जगह पर पावर बैंक रखते हों, वहां से बच्चों को दूर ही रखें.
VIDEO: स्मार्ट सिटी सूरत में आग बुझाने की व्यवस्था क्यों नहीं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं