विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2016

कसाई बनने की थी तमन्ना, लेकिन ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु बन गए पोप फ्रांसिस

कसाई बनने की थी तमन्ना, लेकिन ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु बन गए पोप फ्रांसिस
वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने गुरुवार को खुलासा किया कि बचपन में उनका सपना बड़ा होकर एक कसाई बनना था। यही नहीं, वे जब अपनी मां और दादी के साथ बाजार जाते थे, तो कसाइयों के काम की तारीफ करते नहीं थकते थे।

एफे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चों का गाना बजाने वालों के एक सदस्य द्वारा किए गए सवाल के जवाब में वेटिकन सिटी में पोप ने बचपन के इस सपने का खुलासा किया।

पोप ने कहा कि वह एक कसाई बनना चाहते थे, जो अपने चाकू का इस्तेमाल एक कला की तरह करता है, जिसकी बचपन में वह बेहद प्रशंसा करते थे। उन्होंने कहा, 'और बाद में मेरा दिमाग बदल गया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोप फ्रांसिस, ईसाई, कसाई, वेटिकन सिटी, Pope Francis, Butcher, Christan