विज्ञापन

73 लाख रुपये की नौकरी...फिर भी नहीं मिल रहा कोई कैंडिडेट, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं लोकेशन

High salary job: कंपनी के मालिक का कहना है कि, सभी आवेदक एंट्री के रास्ते तलाश रहे हैं. कुछ लोग मुश्किल से अंग्रेजी बोल पाते हैं, तो कुछ को कोई अनुभव नहीं है.

73 लाख रुपये की नौकरी...फिर भी नहीं मिल रहा कोई कैंडिडेट, सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं लोकेशन
73 लाख रुपये की नौकरी...फिर भी नहीं मिल रहा कोई कैंडिडेट, ढूंढते-ढूंढते थक गया कंपनी मालिक

73 lakh salary job: जब नौकरी की बात होती है तो आमतौर पर लोग कहते हैं कि पैसा कम है, तभी लोग अप्लाई नहीं करते, लेकिन सोचिए अगर सालाना 73 लाख रुपये की सैलरी ऑफर हो और फिर भी कोई उम्मीदवार न मिले? ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.

नौकरी के लिए 73 लाख की सैलरी (job with no candidates)

यह कहानी है क्लेटन राइट की, जो सिडनी में Clover Valley Meats और Wright's the Butchers के मालिक हैं. उन्हें कसाई यानी बुचर की जरूरत है और इसके लिए वो सालाना 1.3 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग ₹73 लाख) देने को तैयार हैं. इतना ही नहीं, वो हर महीने ₹60 हजार से ज़्यादा सिर्फ एक ऑनलाइन जॉब पोस्टिंग पर खर्च कर रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

नहीं मिला एक भी काबिल कैंडिडेट (Australian job crisis)

अब तक उन्हें 140 से ज़्यादा आवेदन मिल चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि एक भी आवेदन ऑस्ट्रेलिया से नहीं आया. सभी कैंडिडेट्स भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, नाइजीरिया और दक्षिण अमेरिका जैसे देशों से थे. क्लेटन का कहना है कि अधिकांश लोग ऑस्ट्रेलिया में एंट्री का रास्ता तलाश रहे हैं. कुछ को बेसिक इंग्लिश बोलनी नहीं आती, तो कुछ को कसाई का कोई अनुभव नहीं है. सिर्फ कुछ लोगों के पास हलाल मीट का अनुभव था, बाकी सब स्पॉन्सरशिप की तलाश में हैं.

ढूंढते-ढूंढते थक गया कंपनी मालिक (job seekers Australia)

ऑस्ट्रेलिया आज स्किल्ड लेबर की भयंकर कमी से जूझ रहा है. नई पीढ़ी ट्रेड स्किल्स जैसे कसाई, प्लंबर, मैकेनिक बनने में रुचि नहीं ले रही है. ऐसे में क्लेटन जैसे बिजनेसमैन को बिज़नेस बढ़ाने की बजाय लोगों को खोजने में ज्यादा वक्त लग रहा है. Business NSW के CEO डैनियल हंटर कहते हैं, राज्य भर के बिज़नेस मालिक बार-बार एक ही पोस्ट के लिए विज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन कोई योग्य कर्मचारी नहीं मिल रहा. 

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com